JIA NEWS MUMBAI के पास तेजल नाम की सब्स्क्रिबर और व्यूअर ने यह बहुत ही संजीदा वीडियो भेजा है. यह वीडियो बेहद ही डरावना है, ALARMING है. तेजल का दावा है कि यह वीडियो मुंबई के बोरीवली ईस्ट के शांतिवन का है.आपको बता दें की शांतिवन बोरीवली नेशनल पार्क से सटा हुआ इलाका है.
वहीँ दूसरी और व्यूअर रौनक पटेल सहित कुछ और लोगों का दवा दावा हैँ कि यह वीडियो गुजरात के अमरेली का है.
Cctv फुटेज इस बात की तस्दीक जरूर कर रहा है कि यह वीडियो 29/09/2019 का है.
वीडियो चाहे जहाँ का भी हो लेकिन रहिवासी इलाके में जंगली जानवर तेंदुआ के खुलेआम घूमना बेहद ख़तरनाक है.
JIA NEWS MUMBAI आप लोगों से रिक्वेस्ट करता है कि आप लोग सजग रहें, सावधान रहें और अपना ख्याल रखें.
0 Comments