Advertisement

MLM (multilevel marketing) कंपनी से जुड़े लोग हो जाए सावधान ! MLM के इतिहास का सबसे बड़ा खुलासा ।

MLM (multilevel marketing) कंपनी से जुड़े लोग हो जाए सावधान ! 
MLM के इतिहास का सबसे बड़ा खुलासा । #networkmarketing #Frauds #makingfool
जब एक कंपनी पैसा बटोर कर भाग जाती है तो उसके बाद जो नई mlm कंपनी आती है तो उसके मेंबर्स आपको जॉइन करवाने के लिए बस 1 ही बात कहते है वो पहले वाली तो थी ही गलत इसलिए भाग गई ये वाली भारत सरकार से रजिस्टर्ड है ये सभी certifiicates कंपनी को मिले हुए है आप जॉइन करो बस कमाई ही कमाई है ।
ओर बाद में वो कंपनी भी भाग जाती है और आपका पैसा डूब जाता है ।
हिंदुस्तान में mlm का कोई future नही है ये इतिहास ने ओर कुछ लोगो के लालच ने साबित कर दिया है ।
इसलिए किसी को न फसाए न फसे ।
इस वीडियो में मैने vestige के against कुछ नही बोला है क्योंकि अभी तक इसका दामन साफ है ।
ओर लोगो के Emotions भी इससे जुड़े हुए है ,ओर शायद लोग इसे सुन भी न पाए but ये 1 कड़वा सच है कि इसका future amway जैसा रहेगा। बाकी आप खुद समझदार है।
इस तरह की कंपनी में हर बार जब आप 1 नया मेंबर जोड़ते है तो 1 बार के लिए तो sale बढ़ती है लेकिन 1 नया हिस्सेदार भी जुड़ जाता है जो हर बार उस limited profit (900 rs का जो मेने वीडियो में दिखाया है) में से अपना हिस्सा मांगता है । इसलिए 1 peek level पर आकर आपका profit इतना कम हो जाता है कि आप उसे लेना भी नही चाहेंगे इसलिए इस तरह की हर कंपनी को कुछ समय बाद मेंबर न बनाकर sale करनी पड़ती है । जो हिंदुस्तान में हो नही सकता क्योंकि यहां तो सबको member ही बनाने है।
This video is about the future of MLM companies in India,
Please note this is my personal thought and it is just my personal prediction if it's matching with someone its just coincidence.
I request to everyone that stop just making useless members who come to join a company for making money and making a chain, Try to join only those people who love to use company products.
future of mlm in india
detail case study of all leading mlm company in india like
amway, vestige, bike boat, social trade, speak asia ,modi care, bike 4 u,
this video is about mlm me pesa lagana kitna safe hai .

vestige marketing,gautam bali,direct selling,vestige,vestige ka kala sach anil kumar verma,vestige ka kala sach video,vestige product,vestige training,network business,mlm,NewsquesIndia,lok,

Post a Comment

0 Comments