वो दरिंदे, बलात्कारी हैं पुजारी या मौलवी नहीं ।
बढ़ती बेरोज़गारी, घटती नौकरियां और जीडीपी
बढ़े हुए बलात्कार के पीछे का कारण नहीं लेकिन बढ़ने वाले बलात्कार का कारण बन सकते हैं।
जरा ध्यान से सोचिए
और
एक सख़्त कानून की दिशा में अपनी बात बोलिए 🔥
सोशल मीडिया पर तूफान मचा दो
बलात्कारियों के खिलाफ़ एक सख़्त कानून बनवा दो
क्या ये आखिरी बलात्कार कि घटना होगी?
क्या वो अब आखिरी बलात्कारी होंगे ?
कुछ नहीं , बस एक बार अपनी बहन, मां, बेटी की तरफ देख कर सोचिएगा।
और अगर खून ना खौले तो चुल्लू भर पानी में समाधि ले लीजिएगा।
मेरा मन काफी दुखी है 😔
आत्मा कांप उठी है ऐसी भयावह घटना को सुन कर।
0 Comments