इस पुलिसकर्मी की सद्भावना ने आज तक के सभी पुलिसकर्मीयों को पीछे छोड़ा , बिना हेलमेट चलने वालों या जिनका बीमा खत्म हो चुका है, उनका चालान काटने की जगह पुलिसकर्मी SHO मुकेश चंद्र कुंवर ने उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका दिया है। इसके लिए पुलिस ने जांच चौकियों पर ही व्यवस्था की है, ताकि सवारी तुरंत हेलमेट खरीद सकें और वाहन बीमा का नवीनीकरण करा सकें। दोस्तों पूरी जानकारी के लिए विडियो को लास्ट देखें, जय हिन्द,
0 Comments