रेलवे अपना वित्तीय बोझ कम करने के लिए यात्रियों से किराये पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की अपील करेगा। रेलवे को लगता है कि रसोई गैस सब्सिडी की तरह बड़ी संख्या में यात्री सब्सिडी त्याग देंगे, जिससे रेलवे की सब्सिडी सिर्फ वही यात्री लेंगे, जो वाकई इसके हकदार हैं ...रेलवे अभी जो किराया लेता है, वह उसके खर्च के मुकाबले सिर्फ 53% ही होता है। रेलवे की योजना है कि वो सभी क्लास के पैसेंजर्स के लिए वास्तविक किराया बतायेगा, ताकि सब्सिडी छोड़ने वाले पैसेंजर को पता चले कि उसे पहले के मुकाबले कितना अधिक किराया देना होगा। रेलवे का कहना है कि दो साल पहले उसने सीनियर सिटिजंस के लिए ऐसा अभियान चलाया था,जिसके उत्साहजनक नतीजे आए थे।
Guest: Rashmi Kapoor, Former Addl. Member (Finance), Railway Board, Prempal Sharma, Former Executive Director, Board of Railways, Arvind Kumar Singh, Senior assistant Editor, RSTV,
Anchor: Kavindra Sachan
Rajya Sabha TV,RSTV,Indian railways,Facilities,subsidies fastest train,Indian railways documentary,Railway time of charting,India:railway,Best railway ststion,Indian railway coupe,Railway catering,Russian railways,Railbus of indian railway,Indian railway,Railway station,Railway budget,Ministry of railways,Private train,3indian private railway station,Indian private railway,Indian railway private,Private,Railway,Indian,
0 Comments